कांग्रेस में सीएम पद के लिए दो उम्मीदवार, आलाकमान ने दिए संकेत

सतनाः मध्य प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं। वैसे वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस में सीएम उम्मीदवार के नाम को लेकर भी कार्यकर्ताओं और जनता के बीच उत्सुक्ता बढ़ती जा रही है, कि आखिर आलाकमान किसके हाथ में प्रदेश का प्रभार सौंपेगी। इसीलिए अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं में काम करने की ज़मीनी मुस्तैदी दिख भी नही रही है। ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बाबरिया द्वारा सामने आए एक बयान ने उम्मीदवारों की फहरिस्त से कई नामों के असमंजस को तौड़ते हुए सीएम पद की ज़िम्मेदारी की बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर लाकर रोक दिया है।
कमलनाथ और सिंधिया में से होगा सीएम का चयनः बावरिया
इससे पहले तक मध्य प्रदेश में सीएम पद की उम्मीदवारी की दौड़ में कमलनाथ और सिंधिया के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को भी दावेदार माना जा रहा था। लेकिन हालही में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बाबरिया ने कहा कि, आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ या सिंधिया में से कोई एक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। बाबरिया ने इस बात का दावा भी किया कि, इन दोनो ही नामों पर पार्टी के अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपनी सहमति भी ज़रिर कर दी है। बाबरिया ने मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की असमंजस को भी साफ करते हुए कहा कि, पार्टी के सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दी जाएगी, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि, इसे मेरा अधिकृत बयान ही समझा जाए।
मिस प्रिंट से हुई यह बड़ी गलती
नेता प्रतिपक्ष को कांग्रेस की सभी समितियों में अचानक सदस्य बनाये जाने की अटकल को भी उन्होंने साफ करते हुए कहा कि, ऐसा मिस प्रिंट होने और प्रवक्ता की गलती के कारण हुआ है। गुटबाजी के मामले में भी बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस में कभी-कभी अति उत्साह ने कार्यकर्ता संयम खो देते हैं जिसे गुटबाजी नहीं माना जा सकता। विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पर पार्टी विरोधी आरोप पर बाबरिया ने राजेन्द्र सिंह का बचाव करतेहुए कहा कि, राजेन्द्र सिंह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं।
हमारी नज़र पार्टी के विभीषण और जयचंद परः बावरिया
आपको बता दें कि, सात विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस पत्याशियों के लिए राय लेने पहुंचे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने सतना के सर्किट हाउस में यह दावा किया कि प्रदेश में सभी विधायकों को इस बार भी मैदान में उतारा जाएगा। वबावरिया के सामने शनिवार को सैकड़ों दावेदारों ने अपनी दावेदारी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी हर बार चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गिर जाती है, इसलिए कुछ कांग्रेस नेताओं को भी हर बार लालच देकर विभीषण और जयचंद बना लेती है, लेकिन इस बार पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ नज़र बनाए हुए है।