गुटबाजी पर प्रभु सिंह ने दिखाया बैठक में कमलनाथ, सिंधिया व पचौरी को आईना

बुंदेलखंड के प्रभावशाली कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने पार्टी की बैठक में प्रदेश के दिग्गज नेताओं को पार्टी में चल रही गुटबाजी को लेकर आईना दिखाकर सभी को खामोश कर दिया। श्री ठाकुर द्वारा पार्टी के इन बड़े नेताओं की मौजूदगी में गुटबाजी को लेकर साफगोई के साथ लगाए गए आरोपों से सभागार में कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया। उन्होंने पार्टी की बैठक के बीच टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने कई प्रदेश अध्यक्षों के साथ काम किया है, लेकिन ऐसी गुटबाजी नहीं देखी। यहां तो कमलनाथ, सिंधिया, पचौरी और अजय सिंह की कांग्रेस है, ऐसे में कार्यकर्ता कहां जाएं। कार्यकर्ता राहुल गांधी की कांग्रेस तलाश रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि जब तक गुटबाजी दूर नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं होने वाला। खास बात यह है कि इस दौरान पीसीसी और एआईसीसी प्रतिनिधियों के साथ कमलनाथ, सुरेश पचौरी, अजय सिंह सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। इस दौरान श्री ठाकुर यहीं नहीं रुके और उन्होंने मंच की ओर इशारा करते हुए अपनी बात कहना शुरू की तो सभागार में खामोशी छा गई। बैठक में मौजूद अन्य नेताओं ने भी पार्टी में गुटबाजी की बात सामने रखी । समापन भाषण में कमलनाथ ने श्री ठाकुर के आरोपों से सहमति जताते हुए कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है। सभी को एक होने की जरूरत है। गिले-शिकवे भुलाकर सभी को अगले तीन महीने पूरी तरह से चुनाव में जुट जाना है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ आमजन में नाराजगी है, जनता में आक्रोश है, हम निष्ठा से काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। संगठन के लिए कार्यकर्ताओं के कम होते रुझान पर कहा कि जब तक कार्यकर्ता मैदान में नहीं उतरेंगे, जीत संभव नहीं है। बीजेपी का मुकाबला पीसीसी-डीसीसी नहीं कर सकती, इसके लिए ब्लॉक और गांव के कार्यकर्ताओं को बाहर निकालना होगा।
जय श्रीराम के नारे गूंजे
बैठक खत्म होने के बाद कुछ कांग्रेसी नेताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। यह पहला मौका था जब कांग्रेस की बैठक में इस तरह के नारे लगे। वहीं युवा प्रतिनिधियों में इस बात की नाराजगी रही कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया।
विकास का संकल्प पत्र तैयार होगा
कमलनाथ ने कहा कि हर जिले के विकास का संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। हम कोई घोषणा नहीं करेंगे। जिले की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का संकल्प लेंगे। संकल्प-पत्र में स्थानीय आवश्यकताओं की बात की जाएगी। सडक़, पीने का पानी, पुल-पुलियों, अस्पताल व विकास की बात की जाएगी। मुख्यमंत्री ने झूठी घोषणाएं कर जो सपने दिखाए हैं, इन थोथी घोषणाओं का उल्लेख संकल्प पत्र में किया जाएगा। भ्रष्टाचार की सूची भी सिलसिलेवार प्रकाशित की जाएगी, जिसमें सभी को सहयोग देना है। उन्होंने ईवीएम के मामले में सतर्क रहने के निर्देश दिए।