प्रदेश के ग्वालियर मालवा अंचल के तहत आने वाले अजमेर-इंदौर के बीच एनएच 79 के आसपास के इलाकों मेंं परंपरा के नाम पर देह व्यापार में नाबलिग बच्चियों के क्रय विक्रय का मामला सामने आने के बाद अब केन्द्र सरकार ने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में केन्द्रीय डब्ल्यूसीडी मंत्रालय ने पत्र लिखकर इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है। दरअसल हाल ही में दो अगस्त को एक निजी चैनल पर इसका एक वीडियो दिखाया गया था, जिसके बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। इसके बाद ही इस सबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट संदेश के जरिए सार्वजनिक की है। इसको लेकर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस का कहना है कि मैं मेनका की चिंता और भावनाओं का सम्मान करती हूं और इस सबंध में हम जल्द ही केन्द्र को रिपोर्ट भेज देंगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई समय सीमा का खुलासा नहीं किया है।
सीएम ने दिए यह निर्देश
चिटनिस ने बताया कि यह सही है कि राज्य में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यह प्रदेश की सरकार है जिसने संबंधित मामलों में कुछ दिन के अंदर ही अपराधियों के खिलाफ फांसी की सजा सुनाई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान का विभाग को सीधा निर्देश है कि ऐसी किसी घटना को लेकर अगर कोई महिला पुलिस के पास मामला दर्ज करवाने के लिए आती है तो तत्काल उसका केस दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा बलात्कार या किसी अन्य प्रकार की हिंसा या प्रताडऩा की शिकार महिलाओं को भी मदद पहुंचाने के लिए सीएम ने पुलिस, थानों और वन स्टाफ सेंटरों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।