पुलिस के सह पे हो रही है गांव गांव नगर नगर अवैध मादक पदार्थ की जोरो से बिक्री
पुलिस के इशारो पर अवैध गांजा की बिक्री जोरो से
चुरहट रामपुर नैकिन -थाना रामपुर अन्तर्गत मे अवैध गांजा और नशीली दवाइयों का व्यापार काफी दिनों से फलफूल रहा जबकि शासन – प्रशासन व्दारा गांजा एवं नशीली गोलियों और सिरप पर प्रतिबंध लगाया हुआ इसके बावजूद भी अवैध गांजा दारू नशीली दवाइयां का कारोबार खुलेआम धड़ल्ले से गावं गावं चालू है | दूसरी तरफ नशा जो मनुष्य के नाश का कारण बनता है उस दिसा में नाम मात्र का भी फर्क दिखाई नहीं देता अवैध गांजा दारू का व्यापार करने वाले वेहिचक बिना किसी डर के गांजा की पुड़िया और नशीली दवा रामपुर नैकिन एवं चुरहट में गली गली बनाकर बेच रहे है और हमारा युवा वर्ग नशा के दलदल में डूबते जा रहे है पुलिस महकमा इन दो नम्बरियों को खुला संरक्षण दे रही है यही वजह है कि पुलिस इन दो नम्बरियों पर कोई कार्यवाही करने से बचती है क्योंकि बदले में इन दो नम्बरियों से सुविधा शुल्क पूरी ईमानदारी से दिया जाता है नहीं तो मजाल क्या अवैध गांजा दारू और नशीली दवाइयों की बिक्री कोई भी गांजा व्यापारी खुलेआम करता रहे |
मगर पुलिस विभाग को तो अपने सुविधा शुल्क से ही मतलब है इसी कारण गावं गांव गली गली हर जगह गाजा दारु एवं सभी प्रकार की नशीली दवाइयां ठेकेदारों द्वारा हर जगह पहुचाया जाता है,,
काफी अर्से से फल फूल रहे इस व्यापार में आसपास के गावों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं जहा से गांजा एवं नशीले पदार्थ की खेप नगर में पहुँचाई जाती है यही नही गाजे की खेप बाहर से भी अलग – अलग माध्यमों से भिजवाई जाती है इसके बाद अलग – अलग स्थानों से इसकी बिक्री की जाती है |
दिन ब दिन बढ़ रहे इस कारोबार को रोकने के पुलिस व्दारा कोई प्रयास नही किये जा रहे है जिससे कारोबारियों के हौसले बुलंद है | यही नही पुलिस स्टेशन से महज़ सौ दो सौ मीटर आसपास की दूरी पर बिक रहा मादक पदार्थ पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है जिससे साफ जाहिर होता है अवैध गांजा की बिक्री करने वालो से साठगांठ का नतिजा है कि अंकुश न लगना ||