विदिशा। संविदा संयुक्त एकता संघ मप्र के बैनर तले संविदा कर्मचारी जबलपुर के बाद अब विदिशा में अभिशाप यात्रा निकालने जा रहे है।यह यात्रा नियमितीकरण और निष्कासित कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर कल रविवार को निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेश के सैकड़ों संविदाकर्मी शामिल होंगें।
संविदा संयुक्त एकता संघ मप्र प्रांताध्यक्ष सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में1 लाख 80 हजार संविदा कर्मचारी है, जो सरकार द्वारा वादाखिलाफी के चलते नाराज चल रहे हैं।सरकार हर बार मांगों को पूरा करने का आश्वासन देती है, लेकिन कभी इन मांगों को पूरा नही किया जाता। सभी वर्गों की मांगे पूरी हुई है, लेकिन संविदाकर्मियों को सरकार द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, इसी के चलते संविदाकर्मी अभिशाप यात्रा निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तय कर ले आगामी चुनाव में संविदा संवर्ग और परिवारों का उन्हें अभिशाप चाहिए या आशीर्वाद।
उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री अपनी घोषणा अनुसार प्रदेश के सभी संविदाकर्मियों को नियमित करें, निष्कासित को बहाल करें अन्यथा जन आशीर्वाद की जगह 1 लाख 80 हजार परिवारों का अभिशाप चुनाव में झेलने को तैयार रहें।इसके बावजूद अगर सरकार ने संविदाकर्मियों की मांगे नही मानी तो जल्द ही पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करने को मजबूर होंगें। जहां -जहां जनआशीर्वाद यात्रा होगी वहां वहां संविदा कर्मचारियों द्वारा अभिशाप यात्रा निकालकर विरोध किया जाएगा।