ग्राम पंचायत पड़खुरी 588 में Bolero चालाक उमाशंकर तिवारी के साथ लालू ढाबा के दुकान मालिक कृपा शंकर तिवारी उर्फ लाला ने मारपीट एवं लूटपाट पुलिस ने नहीं दर्ज की सही शिकायत
मालूम हो कि ग्राम पंखुरी पवाई 588 में कल दिनांक 13/8/18 को सुबह 11:00 बजे Bolero चालक उमाशंकर तिवारी अपनी गाड़ी धोने के लिए बाणसागर नहर में गए थे उन्होंने बताया कि जब मैं गाड़ी धो कर अपने मालिक गोरखनाथ शुक्ल को हिसाब देने जा रहा था रास्ते में लाला ढाबा में और चाय पिया साथ ही बच्चों के लिए दो पैकेट बिस्किट खरीद किया और पैसा देने लगा तभी दुकान मालिक कृपा शंकर तिवारी ने बोला कि तुम बहुत बड़े चालाक बन गए हो गाड़ी रुक जाता हूं तो रोकते नहीं और गाली गलौज करने लगा जिस पर मैं बोला कि गाड़ी में ही नहीं है मालिक बैठे रहते हैं इसलिए मैं गाड़ी नहीं खड़ी करता जिस पर वह भड़क गया मैंने बोला अपना पैसा ले लो मुझे टाइम नहीं है मुझे मालिक के पास जाना है मैं एक गरीब आदमी हूं जो मालिक कहता है वही करता हूं इतना कहकर मैं पैसे देने लगा 100 का नोट चित्तौड़गढ़ और भड़क गया बोला कि मुझे पैसा दिखाता है और मेरी जेब में हाथ डालकर मेरी जेब में रखा 140000 हजार रुपए ले लिया और बोला नहीं दूंगा जो करना है कर लो मैं बोला मैं गरीब आदमी हूं मेरी कमाई नहीं है उसे वापस कर दो जिस पर वह फिर से मारपीट करने लगा और मुझे नीचे गिरा दिया मैं किसी कदर जान बचाकर अपनी गाड़ी में बैठा तभी दुकान मालिक ने लाठी द्वारा गाड़ी के आगे कांच में वार किया ड्राइवर साइड विंडो में ईट द्वारा हमला कर दिया और मुझे नीचे उतार कर फिर मारपीट करने लगा मेरे हल्ला करने पर अरुण पांडे एवं अनित्य द्वारा मुझे छुड़ाया गया और मेरे गाड़ी की चाबी दिलवाई तब मैं अपनी गाड़ी लेकर जान बचा कर भाग कर अपने घर पहुंचा उसके बाद थाने गया रिपोर्ट लिखाने के लिए जहां पर मेरी बात नहीं सुनी गई एवं मनमानी रिपोर्ट लिखी गई जिसकी शिकायत करने मैं आज एसडीओपी चुरहट आया पीड़ित ने आगे बताया कि कृपा शंकर तिवारी उर्फ लाला काफी समय से गांजा नशीला पदार्थ सिरप एवं टेबलेट इत्यादि का बहुत दिनों से कारोबार करता है जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने कई बार थाने में की लेकिन थाने द्वारा कार्यवाही ना किए जाने से उसका हौसला बुलंद रहता है और आए दिन राहगीरों से मारपीट करना इसका काम है और कार्यवाही ना होने के चलते हौसला बुलंद होने के कारण आज मेरे साथ यह घटना घटित हुई है अगर मेरी सुनवाई यहां भी नहीं होती है तो इसकी जांच के लिए मैं जिला पुलिस अधीक्षक एवं आईजी रीवा को भी शिकायत करूंगा आप लोग स्वयं देख लीजिए कि मुझ को कितनी क्यूट आई हैं फिर भी पुलिस वालों को दिखाई नहीं दिया आप सब लोगों से मेरी विनती है कि मेरी पीड़ा को समझते हुए मेरी बात को उच्च प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने की दया करें