सफाई में सबसे ज्यादा सुधार वाले रेलवे स्टेशनों की सूची में भोपाल पहले स्थान पर

भोपाल : केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा सोमवार को देशभर के स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत-2018 सर्वे की सूची जारी की गई है। जारी की गई रैंकिंग में भोपाल स्टेशन को देश के 75 ए-1 श्रेणी के स्टेशनों में 30वीं रैंक मिली है। सफाई में सबसे ज्यादा सुधार वाले स्टेशनों की सूची में भोपाल पहले स्थान पर है। पिछले वर्ष जारी हुई रैंकिंग में 499.2 अंक की तुलना में कुल 833.6 अंक लाए। तब यह बेहद गंदे स्टेशनों में शुमार था यानी गंदे स्टेशनों में भोपाल नीचे से दूसरे पायदान पर था।

रेलवे ने इस साल देश के 7 हजार 349 स्टेशनों का स्वच्छता सर्वे सोमवार को जारी किया। इसकी ए-1 कैटेगरी में राजस्थान का जोधपुर स्टेशन साफ-सफाई में सबसे आगे रहा। दूसरे नंबर पर जयपुर और आंध्र प्रदेश का तिरुपति तीसरे स्थान पर रहा। पिछले साल एक नंबर पर रहने वाला विशाखापट्‌टनम 2018-19 के सर्वे में फिसल गया। ए1 कैटेगरी के स्टेशनों में जोधपुर ने 977.97 अंक लाकर नंबर एक पर जबकि जयपुर 972.30 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा। 964.96 अंक लाकर तिरूपति स्टेशन तीसरे स्थान पर रहा। यह सर्वे कुल 1000 अंकों के आधार पर किया गया था। इसमें स्टेशनों की सफाई की प्रक्रिया में अपनाई जा रही मशीनीकरण, सीधे देखने (डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन) और नागरिक फीडबैक के लिए बराबर-बराबर 333.33 अंक निर्धारित किए गए थे।

सबसे ज्यादा सुधार वाले स्टेशन में भोपाल नंबर वन

साल 2017 की रैंकिंग में सबसे ज्यादा गंदे स्टेशनों में शुमार भोपाल स्टेशन ने नई रैकिंग में बाजी मार ली है| भोपाल स्टेशन ने स्वच्छता के मामले में तेजी से सुधार किया है। भोपाल को 1000 में से 833.6 अंक मिले हैं, जबकि बीते साल 499.2 अंक ही मिले थे। इस तरह अंकों की मानें तो स्टेशन ने साफ-सफाई, यात्री सुविधा के मामले में 334.4 अंक की बढ़त बनाई है। इसी की बदौलत रैकिंग में 74 से 44 पायदान का सुधार कर स्टेशन 30वें स्थान पर पहुंच गया है। सफाई में सबसे ज्यादा सुधार वाले स्टेशनों की सूची में दरभंगा को दूसरा स्थान मिला है। इस सूची के तीसरे स्थान पर टाटानगर, चौथे पर चेन्नई इग्मोर, पांचवें पर अंबाला केंट, छठे पर देहरादून, सातवें पर तिरूपति, आठवें पर जोधपुर, नौवें पर और दसवे पर दादर का स्थान है।