राष्ट्रीय चेतना मंच व्दारा किया गया वृक्षारोपण, पनमसा धाम में | |
रामविकाश मिश्रा,
रामपुर नैकिन – मालुम हो कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घुंघटा मार्ग में स्थित हनुमान मंदिर (पनमसा धाम) के पास फलदार वृक्षों की नीव रखी गई | उक्त कार्यक्रम की सुरूआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री रामलखन मिश्र की मूर्ति पर पुष्प कमल अर्पित कर राष्ट्रीय चेतना मंच का काफ़िला पनमसा धाम पहुंचा जहा पर आम, आवला जैसे वृक्ष रोपण किया गया इस दौरान स्वतंत्रता दिवस व नागपंचमी पर्व का एक साथ मिलन आपने आपमे अव्दितीय दिवस खास हो गया | ऊपर से जैसे मानो स्वयं महादेव अपनी जटाओ से अमृतमयी वर्षा कर अपने भक्तो को आनंद की छटा विखेर रहे हो साथ ही पनमसा स्थिति भूमि पर नजारा देखने लायक था और वहा पर चट्टान की तरह खड़े पर्वतो का जैसे दुल्हन की तरह सजे हरी – हरी पत्तियाँ व हरे – हरे पेड़ों से सजावट एक अलग ही दृश्य वहा पर विद्यमान था मुझे यह बात कहने में तनिक भी हिचक नही यदि हिन्दुस्तान का सिरमौर कश्मीर को कहा जाता है तो हमारा पनमसा धाम किसी कश्मीर से कम नही | इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामपुर नैकिन सांसद प्रतिनिधि श्रीमती पुनीता मिश्रा साथ ब्राम्हकुमारी बहन राष्ट्रीय चेतना मंच प्रमुख अशोक मिश्रा साथी राजकुमार सोनी संतोष व्दिवेदी, डाँ. प्रहलाद शुक्ल, डाँ. दन्त चिकित्सक, विष्णु गुप्ता, रायखोर पार्षद बेउहर, सुदामा सोनी, नारायण सोनी, रामनिवास सोनी, ए. पी. एस. रोहित, फरीद खान, रामविकाश मिश्रा, सहित अजय सिंह (मोनू) सभी मौजूद रहे | |