मंगल भारत – स्वतंत्रता दिवस के 72 वी वर्षगांठ के अवसर पर नर्सिंग छात्र संगठन सीधी ईकाई व्दारा प्राथमिक शिक्षा गारंटी शाला बडखरा 734 मे देश के अमर शहीदो को याद कर उन्हे श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया वीर क्रंतिकारियो के पद चिन्हो पर चल कर देश व समाज की सेवा जीवन के अंतिम श्वास तक करने का
संकल्प लिया गया। बच्चो को पुरस्कार स्वरूप किताब कापी पेन मिठाई वितरण कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह के व्दारा सभी जिला वसियो को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाये दिया गया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मुख्य आतिथ्य श्री बांकेलाल सिंह बघेल, स्कूल के शिक्षक पुष्पराज सिंह, मुन्नालाल रावत, संगठन के अकित मिश्रा, अजय सेन, दिलीप सिंह, रोहिणी तिवारी नमन सिंह, केदार सिंह, रामाधार कुशवाहा, (प्राथमिक विद्यालय अध्यक्ष) विवेक पांडेय, लालबहादुर सिंह, राजीव सिंह, वृजेश सिंह, उली मोहम्मद,सहित संगठन के पदाधिकारीगण व सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।