टोको रोंको ठोको क्रांतिकारी मोर्चा सीधी जिले के संयोजक उमेश तिवारी एडवोकेट के निज निवास ग्राम हनुमानगढ़ में बीती रात कई लाख रुपए की हुई चोरी।
पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौकाए वारदात स्थल
पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत आज महीनों से हर गांव क्षेत्र में हो रही है चोरियां एक भी चोरी का नही होसका खुलासा। कारण कि पुलिस प्रशासन पूर्ण रुप से बना है मूक बधीर।
क्षेत्र में यह माना जा रहा है कि दूसरे के दुख पीड़ा एवं सहारा करने वाले व्यक्ति के घर में चोरी होना और पुलिस के द्वारा चोरी का खुलासा न करपाना जिले के पुलिस प्रशासन के प्रति सवाल खड़ा होता है। चोरी की जानकारी जैसे ही दूरभाष के द्वारा संयोजक उमेश तिवारी ने पुलिस अधिकारी को दी तो चुरहट थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी एवं पुलिस चौकी सेमरिया प्रभारी श्रीमती पूनम सिंह अपने स्टाफ के साथ एवं स्कॉट कुत्ते, फिंगर एक्सपर्र्ड के साथ चोरी स्थल में पहुंचे। सुरुआती दौर में मौके से कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है। चोरी की वारदात को चोरो द्वारा सोई रात दो से तीन बजे के आसपास दिया गया। वहीं दूसरी तरफ हनुमानगढ़ आते समय पुलिस ने सेमरिया बाज़ार में एक मेडिकल में छापा मारा गया जहां नशीली सीरप गोली बरामद की गई और दुकान संचालक को कई लोगों के समक्ष गाड़ी में बैठाकर पुलिस चौकी लाया गया चंद्र घंटो के बाद छोड़ दिया गया। जब इस प्रकार का दिनमे हो रहा है तो रात की चोरियों का खुलासा क्या होगा? कई चोरियों मे नाबालिग बच्चे बताकर पुलिस चोरो को छोड़ देती है जिससे चोरों का हौसला बुलंद हो रहा हैं। जिला एवं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हर रोज कहीं ना कहीं चोरी का खुलासा होते हुए देखा गया है पर पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत गांवों में हो रही चोरियों में एक भी चोर आज तक नहीं पकड़े गए। पुलिस आधीक्ष सीधी भी ग्राम हनुमानगढ़ पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया और आपने स्टाप को चोरी का तत्काल खुलासा करने का निर्देश दिया तथा पीड़ित जन से वादा किया कि निश्चित ही सीघ्र ही पुलिस चोरी का खुलासा करने और चोरो को पकड़ने में कामयाब होगी। चोरी का खुलासा एक सप्ताह में नहीं हुआ तो प्रशासन को भारी पड़ सकता है क्योंकि आम जनता चोरों शराबियों से तंग आ चुकी है।