लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा सरकारी स्कूल का प्राचार्य, रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लोकायुक्त टीम ने एक शासकीय शिक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई ग्वालियर लोकायुक्त द्वारा की गई है।आरोप है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रार्चाय ने शिक्षक से एरियर की राशि के भुगतान के लिए चार हजार की रिश्वत की मांग की थी।पुलिस ने आरोपी प्रार्चाय को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, शिवपुरी के करैरा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आरके गुप्ता ने रिटायर्ट शिक्षक लालाराम जाटव से एरियर देने के बदले चार हजार की रिश्वत की मांग की थी।इसकी शिकायत यादव ने ग्वालियर लोकायुक्त से की थी। इस संबंध मे यादव ने लोकायुक्त टीआई पीके चतुर्वेदी से 13 अगस्त को लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर गुप्ता को एरियर संबंधी चार बिलों के भुगतान के बदले में रंगेहाथों चार हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।यह कार्रवाई ग्वालियर की लोकायुक्त टीम के पुलिस निरीक्षक पीके चतुर्वेदी ने की। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की रकम के साथ आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक पीके चतुर्वेदी, राजीव गुप्ता, सुरेश सिंह कुशवाह उपनिरीक्षक, कांस्टेबल सुरेन्द्र सेमिल, हेमन्त शर्मा, बलबीर सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद थे। टीम ने प्राचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।