मिस्त्री दावेदारों से ले रहे विस सीटों का फीडबैक

प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में दावेदारों से उनके इलाके का फीडबैक लेकर पार्टी की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री अपनी टीम के साथ बीते दो दिनों से भोपाल में डेरा डाले हुए हैं। इस दौरान उनके द्वारा प्रदेश कार्यालय में विधायकों और चुनाव समिति के सदस्यों से वन टू वन चर्चा कर

जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान वे दावेदारों से एक-एक विस क्षेत्र का फीडबैक लेकर नेताओं की राय भी जान रहे हैं। विधायकों ने चर्चा के दौरान स्वयं की दावेदारी पेश करते हुए यह बताने का प्रयास किया कि चुनाव में उनके अलावा कोई अन्य जिताऊ उम्मीदवार पार्टी की ओर से नहीं हो सकता। हालांकि मिस्त्री ने किसी भी विधायक से टिकट मिलने का वादा नहीं किया। उन्होंने विधायकों से अन्य विधानसभा क्षेत्र की स्थिति भी जानने का प्रयास किया। एक माह में उनका यह प्रदेश का दूसरा दौरा है। गौरतलब है कि विस चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी हाने की संभावना जाताई जा रही है। इसमें करीब 125 उम्मीदवारों के नाम होने की संभावना है इसमें ज्यादातर मौजूदा विधायकों के अलावा कम मतों से चुनाव हारे नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं। इसमें पार्टी का सर्वे का अहम रोल होगा जो सर्वे में फिट होगा उसे टिकट मिलना तय है।