मंगल भारत इंदौर Jan 07, 2018, 02:31 PM। सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को बायपास पर बस हादसे में मृत चार बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे। सीएम सबसे पहले खातीवाली टैंक स्थिति श्रुति लुधियानी के घर पहुंचे और परिवार को संत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हम अापके साथ हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जब वे हरमीत के घर पहुंचे तो यहां बेटी को खो चुकी मां उन पर जमकर बिफरी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इंदौर आरटीओ एमपी सिंह को हटाने के दिए निर्देश दिए। उन्होंने हादसे की मजिस्ट्रीय जांच के आदेश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश हैं कि जांच रिपोर्ट 15 दिन शासन की दी जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के हादसे न हो उसके लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। सीएम ने कहा कि 15 वर्षो से अधिक पुरानी बसे स्कूल में नही चलेगीं।
हरमीत की मां बोलीं, नहीं करवाना इनसे श्रद्धांजली
रविवार दोपहर करीब 12 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान मृत चारों बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे। श्रुति के परिजनों से मिलने के बाद सीएम जब मासूम हरमीत के परिजनों से मिलने पहुंचे तो सीएम को यहां उनके गुस्से का सामना करना पड़ा। हरमीत की मां ने सीएम से पूरे मामले को लेकर कई सवाल किए और जमकर बिफरीं। श्रद्धांजली के दौरान मां ने फोटो को उठाते हुए कहा कि नहीं करवानी इनसे श्रद्धांजली। सीएम ने उन्हें सांत्वना दी तो वे बिखल पड़ीं।
उन्हाेंने अारटीअो द्वारा मामले में बात करते हुए हंसने वाली बात पर वे जमकर बिफरे। उन्हाेंने कहा कि इनको हंसी आ रही है, एेसे अफसर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। डीपीएस द्वारा अखबार में दिए शोक संवेदना वाले विज्ञापन को लेकर कहा कि स्कूल को शर्म नहीं आ रही.. संवेदना पर विज्ञापन दे रहे हैं उसमें बच्चो के फोटो तक नहीं दिए। परिजनों से सीएम से कहा कि प्रिंसिपल और स्कूल किसी लायक नहीं है। परिजनों से मिलने के बाद सीएम बॉम्बे अस्पताल घायलों से मिलने पहुंचे।