सभी90छत्तीसगढ़विधानसभा सीटों परआया हैं नया सर्वे.
12 नवंबर से 7 दिसंबर तक पांच राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं। चुनाव प्रचार के लिए हर पार्टी अपनी अपनी प्रचार में शामिल हो चुके हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी जैसे बड़े नेता भी इन पांच राज्य की चुनाव प्रचार में जुड़ चुके हैं। इस बार चुनाव प्रचार में पहले की तरह नरेंद्र मोदी ज्यादा दिखाई नहीं दे रही हैं लेकिन अमित शाह हर जगह जा रहे हैं।
इन चुनाव प्रचार के बीच भारत के एक प्रसिद्ध और जानी मानी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज ने अपना सी-वोटर सर्वे पांच राज्य के लिए जारी किया हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी ऐसा दिखाया गया हैं। सर्वे की मुताबिक रमन सिंह यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार गिरेगी।
सर्वे की मुताबिक इस बार 90 सीट वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 33 सीट कांग्रेस को 54 सीट तो अन्य पार्टियों को 3 सीट मिलेगी। अगर ऐसा होता हैं तो कांग्रेस की सरकार बनेगी। लेकिन सर्वे गलत भी निकलते हैं इसलिए अभी कहना कौन जितेगा कौन हारेगा ये ठीक नहीं हैं।