प्रदेश में सभी की नजरें जिन विधानसभा सीटों पर लगी हुई है उसमें इंदारै शहर की एक और तीन नंबर सीट भी शामिल है। इसकी वजह है एक नंबर पर कांग्रेसियों का बागी होकर मैदान मे रहना तो तीन नंबर सीट कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश का भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान मे उतरना। इस बीच कैलाश विजयवर्गीय की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक वे
प्रचार के दौरान अपने पुत्र आकाश की विधानसभा सीट में प्रचार के लिए नहीं जाएंगे। वे पार्टी के लिए पूरे मालवा और निमाड़ के कुछ हिस्से में प्रचार और रणनीति की कमान संभालेंगे। बताते हैं सिर्फ एक दिन 2-3 घंटे के लिए कैलाश तीन नंबर में जाएंगे। हालांकि पार्टी यहां प्रचार के लिए देशभर से स्टार प्रचारकों को बुला रही है। इसमें सबसे ज्यादा 10 नेता तीन नंबर में जाएंगे। नितिन गडकरी, देवेंद्र फडनवीस और अन्य बड़े नेताओं को पार्टी यहां लाएगी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मुझे पार्टी ने पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह की जिम्मेदारी सौंपी है। फिलहाल तीन नंबर जाने का कोई प्लान नहीं है। इधर, कैलाश ने महू के कार्यकर्ताओं को साफ कह दिया है कि ईमानदारी से काम करो। यह मानकर चलो कि मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूं। यहां कोई उषा दीदी का एंटी नहीं है। हमें हर हाल मेंं उषा ठाकुर को जिताना है