विधानसभा क्षेत्र चुरहट 76 जिला सीधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा निर्वाचन आयोग के नियमों की अनदेखी करते हुए आदर्श आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां निष्पक्ष मतदान और मतदाताओं को प्रभावित करने की की जा रही कोशिश बिना परमिशन की बोलोरो एवं प्रत्याशी की प्रचार सामग्री की गई बरामद

 

विधानसभा क्षेत्र चुरहट 76 जिला सीधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा निर्वाचन आयोग की अनदेखी करते हुए आदर्श आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां निष्पक्ष मतदान और मतदाताओं को प्रभावित करने की की जा रही हर कोशिश
चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत ग्राम पडखुरी 587,588 मे निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों ने रंगे हाथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया वहां पर मंगल भारत राष्ट्रीय पत्रिका की टीम भी पहुंची हुई थी

जानकारी अनुसार कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्निहोत्री गुरुबाबा ग्राम पटेहरा राजेंद्र तिवारी कांग्रेसी समर्थक निवासी ग्राम कघवार के जो बिना परमिशन और बिना अधिकृत आदेश के बोलेरो गाड़ी के साथ अजय सिंह की बुलेटिन पोस्टर लेकर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए साथ ही ड्राइवर दारू पी रहा था और निर्वाचन आयोग की टीम को देखते ही शराब की शीशी बोलेरो के नीचे फेंक दिया लेकिन मंगल भारत की तीखी नजर से नहीं बचा सके संबंधित घटना का पूरा वीडियो बिना किसी काट छांट के आप सबके सामने प्रस्तुत है इलेक्शन ने कमिशन जो निर्देश जारी किया है उस का खुलेआम उल्लंघन होता पाया गया निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों ने जब परमिशन केक आजाद की मांग की तो ड्राइवर और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कोई किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट आदेश नहीं दिखाया गया ऐसी हजारों गाड़ियां विधानसभा क्षेत्र में घूम रही हैं और निर्वाचन आयोग को ठेंगा दिखा रही है जो कि लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती और खतरा है कर्मचारियों द्वारा उक्त वाहन को लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रामपुर नैकिन थाने में भेजा गया है| अभी कुछ दिन पहले भी विश्वनाथ साकेत नाम के दलित को और उसके परिवार संबंधी जनों को कांग्रेसी कार्यकर्ता शैलेंद्र मिश्रा पिता श्री निवास मिश्रा ग्राम आमडाड़ जो की मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के पथराव में भी आरोपी था उसके द्वारा विश्वनाथ साकेत को कांग्रेश पर मतदान करने के लिए दबाव बनाया रहा था जिस पर विश्वनाथ साकेत ने कहा कि हम शिवराज सिंह की और भाजपा की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं और हम भाजपा शासन से संतुष्ट हैं हम उन्ही को मतदान करेंगे इसी बात पर आरोपी शैलेंद्र मिश्रा द्वारा विश्वनाथ साकेत दलित को जमीन पर पटक पटक कर मारा गया एवं कांग्रेसमें वोट ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई पीडित विश्वनाथ रामपुर नैकिन थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पहले तो थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई लेकिन बात बढ़ने पर आनन-फानन में शिकायत दर्ज करके पीडित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती किया गया जहां से 3 दिनों से एडमिट है संबंधित के पास बयान लेने मंगल भारत की टीम पहुंची तो उसके द्वारा बताया गया कि मुझे मारपीट में गंभीर अंदरूनी चोट आई है और मेरी जान को पूरी तरह से खतरा है जिसके लिए हमने मार खाई भाजपा शिवराज और भाजपा प्रत्याशी के लिए उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है एक तरफ तो मुख्यमंत्री जी यही कहते हैं कि हम दलित हितैषी हैं लेकिन दूसरी तरफ उनका दोहरा चरित्र साफ नजर आता है अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर लूंगा लेकिन अत्याचार नहीं बर्दाश्त करूंगा |मंगल भारत राष्ट्रीय पत्रिका ने इस संदर्भ में प्रशासन को पहले ही समाचार द्वारा आगाह किया गया था| चुरहट विधानसभा क्षेत्र में कई जगह से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं के साथ मारपीट जान से मार देने की धमकी बोल कर मतदान के लिए साम-दाम-दंड-भेद हर प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जो कि लोकतंत्र के लिए कतई हितकारी नहीं साबित होंगे निष्पक्ष मतदान करवा पाना आज के आधुनिक भारत में अभी भी चुनौती भरा चैलेंज है हमारे रिपोर्टर द्वारा भी अपने लिए खतरे की बात कही है क्योंकि मामला दिग्गज कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह के पुत्र नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से जुड़ा हुआ है जो कि क्षेत्र से लगातार 30 वर्षों से विजई होते आए हैं हालांकि पिछली इलेक्शन की अपेक्षा इस 2018 के इलेक्शन में निर्वाचन आयोग के इंतजाम ज्यादा प्रभाव सील है लेकिन निष्पक्षता बरकरार रखने में नाकाफी साबित हो रहे है|