मंगल भारत मडवास
पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत धराये 4 फरार वारंटी-
पुलिस चौकी मड़वास में फरार वारंटियों के धरपकड़ अभियान के दौरान गत शनिवार लंबे समय से फरार चल रहे 4 वारंटीयो गिरफ्तार मझौली उप न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार फरार वारंटियों में शामिल क्रमशः सुमिरन यादव पिता सुखनंदन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी अमहिया विनोद पटवा पिता अशोक पटवा 30 वर्ष निवासी कतरवार कन्हैया जायसवाल पिता रामाधार जायसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी भदौरा जय लाल कुशवाहा पिता शंभू कुशवाहा उम्र 45 वर्ष निवासी शंकरपुर भदौरा इन सभी आरोपियों पर निर्धारित था -1–प्रकरण क्रमांक.546/15. धारा 294.324.323.34 ipc
–2– प्रकरण क्रमांक-45/16धारा 403ipc
-3- प्रकरण क्रमांक-233/16.धारा 294.323.506.324.ipc
-4- प्रकरण क्रमांक-308/17धारा-125 के तहत अपराध मड़वास चौकी पे पंजीबद्ध है।
फरार वारंटी पकड़ने की कार्यवाही में चौकी प्रभारी मड़वास गौरव नेमा सहायक उपनिरीक्षक मोतीलाल रावत आरक्षक सुरेश रावत सुनील सिंह तखत सिंह आदि शामिल रहे।