हर पल है नयी सरकार के लिए हलचल, अजय सिंह के लिए सीट छोड़ने की होड़.
भोपाल में हलचल तेज़ है. नये मुख्यमंत्री और नयी सरकार को चुनने के लिए गहमागहमी है. मुख्यमंत्री, मंत्री और विधान सभा अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज़ है. कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के लिए 5 विधायकों ने अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है. गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल ने अजय सिंह के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है. उन्होंने कमलनाथ को पत्र लिखा है. उनके अलावा निलांसु चतुर्वेदी, सुरेन्द्र सिंह, विनय सक्सेना, आलोक चतुर्वेदी भी अजय सिंह के लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं. इस पर अजयसिंह ने कहा पार्टी मेरी जो भूमिका तय करेगी उसे निभाऊंगा. अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगा. सदस्यों की ये भावनाएं हैं जो मेरे लिए इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं.
शाम को पीसीसी की फिर से बैठक है. मुख्यमंत्री के नाम के साथ-साथ शपथ ग्रहण की तारीख़ और जगह पर भी विचार चल रहा है. लाल परेड या टीटी नगर स्टेडियम में हो सकता है समारोह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को भी न्यौता भेजा जाएगा. राहुल गांधी खुद भी होंगे शामिल, विधानसभा अध्यक्ष चुनना कांग्रेस के लिए चुनौती है. कांगेस तेज़तर्रार और सख्त अध्यक्ष की तलाश में है. लहार से फिर जीतकर आए डॉ गोविंद सिंह या बाला बच्चन के नाम पर विचार हो सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से काँग्रेस विधायक मुलाक़ात कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह सबसे वन-टू-वन कर रहे हैं.
इस बीच पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान आया है कि सरकार किसानों के कर्ज़ माफ़ी पर खरी उतरेगी. खुद के मंत्री बनने के सवाल पर पटवारी बोले,मैं पार्टी का छोटा-सा कार्यकर्ता हूं.पार्टी जो आदेश देगी वो मंज़ूर है. कर्ज़ माफ़ी, रोज़गार, मूलभूत सुविधाएं जनता को देना पहला एजेंडा होगा.