मंगल भारत चुरहट
संवाददाता पुष्पराज नामदेव
चुरहट नगर परिषद में एटीएम की सुविधा यूनियन बैंक स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक ने दे रखी है लेकिन आज पूरे दिन चुरहट की जनता रुपए के लिए परेशान करें किसी भी बैंक का atm आज पैसा निकासी की सुविधा देने में असमर्थ रही बाहर से आई जनता को भी इस कठिनाइयों का सामना करना पड़ा
कोई भी बैंक के अधिकारी एवं ATM से संबंधित जानकारी रखने वाले कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया