नगर परिषद चुरहट के द्वारा मनाए जा रहे आजादी के 75 अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया चुरहट, गुलामी की बेड़ियों से देश को आजाद कराने की कहानी कब शुरू हुई यह कहना कठिन है पर गोस्वामी तुलसीदास जी ने जब यह कहा कि पराधीन सपनेहु सुख नाही उद्घोष किया तो निश्चय ही इसके पीछे उनकी देश को स्वतंत्र कराने की मंशा रही होगी ऐसे ही संतो और महापुरुषों ने हम भारतीयों के अंदर स्वतंत्रता की चिंगारी पैदा की जिससे जाकर हमारा देश 1947 में आजाद हुआ इसी तारतम्य में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम जो पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं अब तक पूरे देश में 7000 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं इसी तारतम्य में नगर परिषद चुरहट के द्वारा नेहरू तिराहे पर आज स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया तत्पश्चात नगर के विभिन्न गणमान्य नागरिकों एवं नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी चाचा नेहरू को माल्यार्पण कर उन्हें याद किया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी संघ चुरहट के अध्यक्ष एडवोकेट उमेश गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष बसंत लाल गुप्ता बलराम पांडे रुकमणी केवट यज्ञ शरण साहू पुष्पराज सिंह देवकी प्रसाद गुप्ता विनोद गुप्ता अशोक गुप्ता सहित सभी स्वच्छता कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए.