शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खडडी के छात्रों का रहा परीक्षा परिणाम अवल.सीधी.

मंगल भारत।सीधी। विगत दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं

12वीं का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें सीधी जिले के छात्रों का अच्छा परिणाम सामने आया जिसमें सिबान्शू जयसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खडडी के दसवीं के छात्र थे जिनका परीक्षा परिणाम 94% रहा.
इनकी माता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पिता जनपद सदस्य वर्तमान में है इन्होंने अपने परीक्षा परिणाम के लिए अपने माता-पिता एवं गुरु जनों के आदर्शों पर चलकर अंक प्राप्त करना बताया.