मंगल भारत।सीधी। चुरहट निवासी विक्रम मिश्रा पिता नीरज मिश्रा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल सीधी के दसवीं कक्षा के अध्यनरत छात्र ने 96.4 ने अंक अर्जित कर पूरे जिले का मान बढ़ाया.
रामपुर नैकिन विकासखंड के पंचायत सचिव नीरज मिश्रा के पुत्र विक्रम मिश्रा ने किया टॉप विकासखंड रामपुर नैकिन के समस्त सचिव एवं स्टाफ परिवार मुकेश कुमार गर्ग सुभाष शुक्ला एवं सीईओ राजीव तिवारी ने दिया अपना शुभ आशीष