एक तरफ राज्य सरकार के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हुआ है, जिससे विकास कार्यों के बंद होने का संकट बन गया है तो दूसरी ओर अफसरों के लिए तीन करोड़ की लागत से नए स्वीमिंग पूल का निर्माण करने की योजना तैयार कर ली गई है। यह स्वीमिंग पूल भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में बनाया जा रहा है। यह सिर्फ आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए स्पेशल रूप से बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि अरेरा क्लब को आईएएस अफसरों की पसंद के रूप में जाना जाता है, लेकिन वहां बड़े उद्योगपति सहित अन्य लोगों को भी प्रवेश मिल जाता है। भोपाल में वर्तमान में सात से ज्यादा पूल हैं, लेकिन आईएएस अफसर उन्हें अपने हिसाब का नहीं मानते हैं। अकादमी में अफसरों की ट्रेनिंग होती है। यह अफसर जूनियर होते हैं , जिसकी वजह से वरिष्ठ अफसर इससे दूरी बनाए रखते हैं।
तीन करोड़ में दो माह में होगा तैयार
यह पूल 13 मीटर चौड़ा, 25 मीटर लंबा और छह मीटर गहरा बनाया जाएगा। इसकी लागत तीन करोड़ रुपए आएगी। इसे राजधानी परियोजना के तहत बनाया जा रहा है, जो सितंबर तक पूरा हो जाएगा। इसे अक्टूबर से शुरू करने की योजना है।
ट्रेनी अफसरों को मिलेगी सुविधा
देशभर से ट्रेनिंग के लिए प्रशासन अकादमी में आने वाले आईएएस व राज्य प्रशासनिक सेवा सहित अन्य सर्विस के ट्रेनी को यहां स्वीमिंग करने की अनुमति रहेगी। आईएएस अफसर और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर मेम्बर बन सकेंगे।
कब कितने अफसर
200-250 ट्रेनी अफसर हर महीने आते हैं
150 आईएएस एक समय में औसत रहते हैं
250 राप्रसे अफसर एक समय में भोपाल में रहते
439 आईएएस मध्यप्रदेश में हैं