मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रसिद्ध धार्मिक नगरी उज्जैन से शुरु की गई जन आर्शीवाद यात्रा के लिए जिस रथ का उपयोग किया जा रहा है। उसे रथ की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए से अधिक है। यह रथ पुणे में तैयार कराए गए हैं। खास बात यह है कि इस तरह के दो रथ तैयार कराए गए हैं। इनमें से एक रथ पुराना है जिसका उपयोग श्री चौहान ने बीते विस चुनाव में किया था। भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को इसका पूजन होने के बाद रवाना किया गया था। 55 दिन चलने वाली इस यात्रा में सीएम सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर करीब सात सौ सभाओं को संबोधित करेंगे।
नए रथ में यह है खास
– भारत बैंज से चैसिस पर बना है।
– इस रथ को विश्वविख्यात कार डिजाइनर दिलीप छाबडिय़ा ने डिजाइन किया है।
– पूर्ण वातानुकूलित इस रथ में 10 लोगों के बैठने की जगह है। आगे ड्राइवर और एक सहयोगी के लिए सीट है।
– रथ में लाइट की व्यवस्था ऐसी है कि रात के समय इसके मंच से संबोधित करने पर भी सीएम पर पर्याप्त रोशनी रहे।
– रथ में वाइफाई, मोबाइल चार्जर, टीवी स्क्रीन जैसी सुविधाएं भी हैं। इसमें पेंट्री और वॉशरूम भी है।
– रथ में ऑटोमैटिक लिफ्ट है, जो ऊपर जाकर मंच का आकार ले लेती है। इस पर एक साथ पांच लोग खड़े हो सकते हैं। सीएम दो हजार तक की भीड़ वाली सभाओं को इसी मंच से संबोधित करेंगे।
इसलिए हुआ मोडीफाई
पुराने रथ में मुख्यमंत्री को लिफ्ट में सवार होने के लिए बोनट लांघना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने नए रथ के निर्माण में यह ध्यान रखने को कहा था कि उन्हें बोनट नहीं लांघनी पड़े। इसके चलते बोनट के स्थान को मोडीफाइ किया गया है।
शिवराज की यात्रा के पीछे चलेगी कांग्रेस की यात्रा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के पीछे-पीछे कांग्रेस की यात्रा भी चलेगी। कांग्रेस ने इसे पोल खोल यात्रा नाम दिया है। कांग्रेस शिवराज की यात्रा का विरोध नहीं करेगी, बल्कि मकसद सरकारी योजनाओं की हकीकत जनता को बताना है। इस यात्रा को कमलनाथ तराना में 15 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस पोल खोल यात्रा की कमान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों के हाथ होगी।