नई दिल्ली: मिस इंडिया में सेकेंड रनरअप रहने के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में बिग बॉस के जरिए पहचान बनाने वाली लोपामुद्रा राउत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लोपा इन दिनों मॉडलिंग और फोटोशूट की वजह से सोल मीडिया पर छाई रहती हैं. ताजा खबर के मुताबिक लोपामुद्रा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं और इस फिल्म में वो सलमान खान के अपोजिट नजर आ सकती हैं.
लोपामुद्रा साइको थ्रिलर फिल्म ‘ब्लड स्टोरी’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को हेमंत हेगड़े बना रहे हैं और ये फिल्म हिचकॉक की फिल्म से एंस्पायर बताई जा रही है. फिल्म में लोपामुद्रा के अपोजिट एक्टर्स को फाइनल करने की बात चल रही है और इसमें सबसे पहली पसंद सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं.
एक बातचीत के दौरान लोपामुद्रा का कहना था कि वह कमर्शियल फिल्मों के साथ-साथ आर्ट फिल्म भी करना चाहती हैं. इसलिए बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं जिनके साथ वह काम करना चाहती हैं. लोपा को सस्पेंस फिल्म पसंद है इसलिए वो सस्पेंस फिल्मों में काम करना चाहती हैं. ब्यूटी पेजेंट और रियलिटी शो के बाद लोपामुद्रा के लिए फिल्मों में का करना एक नया एक्सपीरियंस है और वह हर चैलेंज के लिए तैयार हैं.
लोपा ने आगे बताया कि फिल्म ‘ब्लड स्टोरी’ का सस्पेंस इतना अच्छा है कि आप हर वक्त खुद से सवाल करते रहेंगे कि अब क्या होने वाला है. लेकिन फिल्म में आगे क्या होगा वो आप गेस नहीं कर पाएंगे. फिल्म का क्लाइमेक्स आपको चौंका देगा. लोपा उम्मीद करती है कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी.
2013 में लोपा ने मिस नागपुर का खिताब जीता और इसी साल उन्होंने गोवा में हुए मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. इसमें वे सेकंड रनरअप रही थीं. लोपा ने साल 2016 में ‘मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट’ कॉम्पिटिशन में दूसरा स्थान हासिल किया था. उसके बाद वह कई मैग्जीन में कवर गर्ल बनकर नजर आ चुकी हैं. लोपामुद्रा का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ था. लोपामुद्रा के पापा जीवन राउत अकाउंटेंट रहे हैं और 2002 में रिटायर्ड हो चुके हैं. बिग बॉस 10 के बाद लोपा ने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लिया था. इस शो में वह कई स्टंट परफॉर्म करतीं नजर आई थीं.