होशंगाबाद : मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नर्मदा घाट पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। साथ ही संभागीय चुनाव अभियान समिति की मीटिंग में भी शामिल हुए। इस दौरान संभागीय स्तर पर चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
सिंधिया गुरुवार रात होशंगाबाद पहुंचे, जहां कांग्रेसियों ने उनका जमकर स्वागत किया। इस बैठक में समिति के सदस्य भी शामिल हुए। वहीं बैठक पर कांग्रेसियों की पैनी नजर है क्योंकि इसी बैठक में जिले के उम्मीदवारों की दिशा तय हो सकती है। हालांकि संभावित उम्मीदवारों को समिति की बैठक से दूर ही रखा गया।
सिंधिया ने नर्मदा घाट पर पूजा करते हुए कई फोटो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज गुरुपूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर होशंगाबाद में जीवनदायिनी मां नर्मदा के दर्शन व पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।सिंधिया ने गीता मैरिज हाल में संभागीय चुनाव अभियान समिति की बैठक ली। इसके बाद शहर के प्रवृद्धजनों से मुलाकात की और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी मिले। कार्यक्रम के दौरान पचमढ़ी, छावनी परिषद के जीते सभी 6 पार्षदों का सम्मान भी किया गया। चुनाव अभियान समिति की बैठक पर सभी कांग्रेसियों की नजर है। इस बैठक से जिले में उम्मीदवारों की दिशा तय हो सकती है। हालांकि संभावित उम्मीदवारों को समिति की बैठक से दूर रखा जा रहा है। बैठक में समिति के सदस्य ही शामिल होंगे।