मंगल भारत सीधी :-यह कोई एक फिल्मी डायलॉग नहीं है यह एक हकीकत है सीधी जिले के अंतर्गत एक आदिवासी गांव से हैं EX हवलदार बसंत राज सिंह जिन्होंने देश की सेवा में 24 वर्ष बिताए अगस्त 2018 को सेवानिवृत्त होकर अपने घर वापस आए हर व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और उन उतार-चढ़ावों में अपने आप को एक मजबूत स्तंभ के रूप में कायम रखा बसंत राज सिंह जी ने उनकी माता का देहांत भी हुआ लेकिन माता की अंतिम विदाई में भी शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उनकी मां का कहना था भारत मां की सेवा मैं अगर कोई दिक्कत सामने आए तो उसमें तुम कमजोर मत पढ़ना भारत मां की सेवा में लगे रहना और इस बहादुर सैनिक ने अपनी मां का वचन निभाया देश सेवा में लगा रहा अपने 24 साल के इस कठिन कार्यकाल में उन्होंने एक छोटे से सैनिक से लेकर बड़े ऑफिसर तक को अपना आदर्श माना सेवानिवृ आने के बाद उनका प्रथम कार्य है समाज में और युवाओं में देशहित पैदा करना हमारे देश की 72 वी वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामना संदेश प्रदान करते हुए देश की सुरक्षा का वचन भी दीया. ऐसे होनहार वीर सिपाही को हमारी मंगल भारत समाचार पत्रिका की ओर से जय हिंद.