विधानसभा क्षेत्र चुरहट 76 के सपाक्स प्रत्याशी राकेश द्विवेदी का धुआंधार रोड शो चुरहट में व्यापारियों से मांगा समर्थन भाजपा कांग्रेस पर जमकर बरसे सपा प्रत्याशी

विधानसभा क्षेत्र 76 चुरहट के सपाक्स प्रत्याशी राकेश द्विवेदी का ताबड़तोड़ रोड शो चुरहट में आयोजित किया गया राकेश द्विवेदी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुरहट के व्यापारियों से डोर टू डोर संपर्क करते हुए अपने लिए समर्थन मांगा ढोल नगाड़े मोटरसाइकल के साथ प्रत्याशी ने सभी प्रतिष्ठानों में पैदल जाकर व्यापारियों से अपने लिए जनमत की मांग की और कहा कि 1947 से लेकर आज 2018 तक हमारा देश कई नीतियों को लेकर आज भी जूझ रहा है सभी राजनीतिक दल अपने अपने सत्ता के लिए उलझे हुए हैं लोकतांत्रिक मर्यादा को तारतार किया जा रहा है राष्ट्र के प्रति मौलिक कर्तव्यों की पूर्ण तह अनदेखी और गला घोटा जा रहा है लोकतांत्रिक और संवैधानिकता की हत्या हो रही है और लोकतांत्रिकता के अधिकारों का राजनीतिक दलों और सत्तालोलुपी व्यक्तियों द्वारा राष्ट्र की एकता अखंडता आंतरिक सुरक्षा इत्यादि का माखौल मजाक उड़ाया जा रहा है की कांग्रेस बीजेपी द्वारा सत्ता और राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्र की राष्ट्रीय एकता अखंडता की मर्यादा से समझौता करते हैं बीजेपी और कांग्रेस जैसी देश की मुख्य बड़ी राजनीतिक दलों द्वारा दो रास्ते सत्ता के लिए अपनाए जाते हैं इन्हीं पार्टियों का अनुसरण करके छोटे-बडे और क्षेत्रीय पार्टियां भी बड़ी पार्टियों का अनुकरण करती हैं| वर्तमान में अपने देश में चारों ओर भय भूख और भ्रष्टाचार का माहौल है आमआम जनता दर-दर ठोकरे खाने के लिए मजबूर है गरीबी और बेरोजगारी विकराल समस्या बन चुकी है जिस पर से जनता का ध्यान भटकाने के लिए स्टार्टअप इंडिया वेक अप इंडिया शाइनिंग इंडिया स्मार्ट सिटी मेट्रो सिटी बुलेट ट्रेन इत्यादि बातें प्रचारित करके कांग्रेश भाजपा द्वारा जनता को बरगलाया जा रहा हैं भारत देश के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ जो अब हो रहा है जाति धर्म के नाम पर कानून बनाए जा रहे हैं क्षेत्र के आधार पर देश को अलग-थलग किया जा रहा है इतिहास को सुधारने की कोशिश और कवायद हो रही है हमको तो लगता है कि अगर इन नेताओं का चले तो हमारे स्वार्थी नेता सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकते हैं जिसकी कल्पना ही नहीं कर सकते कांग्रेस-भाजपा दोनों ही जन विरोधी पार्टियां हैं इनको आम जनमानस से किसी भी प्रकार का कोई मतलब नहीं है इनकी सत्ता सुरक्षित रहे यही इन के लिए सबसे बड़ा विकास है.