शैडो कलेक्टर्स के नतीजे घोषित, अभिषेक व रेशमा ने मारी बाजी

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वामी विवेकानंद की जयंती से पहले सभी 27 जिलों में कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को हाल ही में एक दिन के लिए शैडो कलेक्टर बनाया जा गया था। इस स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह युवा दिवस के मौके पर इंडोर स्टेडियम में इन तीनों छात्रों को सम्मानित करेंगे। manfalbharat.com

मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के शैडो कलेक्टर बने अभिषेक पांडे प्रथम स्थान पर रहे। वहीं धमतरी जिले की कमान संभालने वाली रेशमा साहू दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा कांकेर जिले के शैडो कलेक्टर संदीप द्विवेदी को तीसरा स्थान मिला है।

इन तीनों विजेता प्रतिभागियों को क्रमश: 51000, 31000 और 21000 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह युवा दिवस के मौके पर इंडोर स्टेडियम में इन तीनों छात्रों को सम्मानित करेंगे।