गाड़ी टच होने पर टोका तो बाप-बेटे पर फायरिंग, पिता की मौत

नई दिल्‍ली नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सोमवार शाम मामूली बात पर एक युवक ने बाप-बेटे को गोली मार दी। इस वारदात में पिता की मौत हो गई, जबकि उनका नाबालिग बेटा गंभीर रूप से जख्मी है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं। हालांकि पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। देर रात तक उससे पूछताछ करके पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही थी।

बताया जा रहा है कि बाइक टच होने की बात पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद युवक ने बाप-बेटे को उनके घर के सामने ही गोली मार दी। वारदात का मुख्य आरोपी पड़ोस का ही एक युवक है। डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि वारदात सोमवार शाम करीब 6 बजे की है।

नंद नगरी के बी-6 ब्लॉक में रहने वाले रामचंद्र उर्फ टोनी (50) अपने घर के बाहर खड़े थे, उसी दौरान इसी इलाके में रहने वाला सचिन (21) अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर वहां से गुजरा। इस दौरान उसकी बाइक टोनी के शरीर से टच हो गई। इस पर टोनी ने सचिन को रोक कर उसे झाड़ लगाई और ढंग से बाइक चलाने के लिए कहा।

सचिन ने उसे सड़क पर ना खड़े रहने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई, लेकिन उसके बाद सचिन अपने घर गया और अपने भाइयों को बुलाकर ले आया। इन लोगों ने पहले तो घर के बाहर ही टोनी और उनके बेटे रवि (17) से झगड़ा किया और फिर दोनों पर फायरिंग कर दी। टोनी को सीने में एक गोली लगी, जबकि रवि को भी दो गोलियां लगीं हैं।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने टोनी को मृत घोषित कर दिया। रवि का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चश्मदीदों से मिली जानकारी के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई।

डीसीपी ने बताया कि मृतक रामचंद्र उर्फ टोनी का भी आपराधिक रेकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ 19 केस दर्ज हैं। कुछ समय पहले ही वह आगरा की जेल से छूटकर आया था। पुलिस को यह भी पता चला है कि टोनी और आरोपी सचिन के बीच पहले भी एक-दो बार झगड़ा हो चुका है और तब से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी। पुलिस इस पहलू से भी मामले की छानबीन कर रही है।