स्वास्थ्य मंत्री जातिवादी बयान से फिर चर्चाओं में हैं। अपनी सीट बचाने रुस्तम जाति का मोर्चा खोल रहे हैं और अपनी बिरादरी का ब्रेनवॉश करने में जुट गए हैं। गुर्जर बाहुल्य गांव बरेंडा में ग्रामीणों से स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने कहा कि मेरे दिल में जो बात आती है उसे कहता हूं। समाज के साथ छलावा किया जा रहा है। हमें किसी के
छलावा में नहीं आना है। हमारे खिलाफ मामला होने का मतलब है किसी ब्राह्मण को विधायक बनाना है। इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री ने कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि हमारे विपरीत जाना ब्राह्मण को एमएलए बनाना है। अगर हमें विधायक बनना है तो ब्राह्मण कैसे बन जाएगा। विधायक तो एक ही बनेगा। इस बारे में कांगे्रस अध्यक्ष राकेश सिंह ने मावई में कहा कि रुस्तम सिंह समाज को गुमराह कर वोट बंटोरना चाहते हैं। मंत्रीकाल में इन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो समाज इनकी बात माने।