मंगल भारत बालाघाट(कटंगी)
जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जाम में सरपंच पद का उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए है। जिसमें बीजेपी समर्पित प्रत्याशी ने अपने विरोधी को 221 मत से पराजित करते हुए विजय प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत के भूतपूर्व सरपंच भगवती मनघटे पर गंभीर आरोप के चलते उनके विरुद्घ धारा 40 की कार्रवाई की गई। जिसके बाद प्रशासन द्वारा सरपंच पद का निर्वाचन प्रक्रिया पुनः कराई गई। एससी महिला आरक्षित होने के कारण अनिता चौहान व लक्ष्मी बाई के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। जिसमें भाजपा समर्पित अनिता ने 221 मत से जीत प्राप्त की।
ये रही स्थिति
1659 मतदाताओं में अनिता चौहान ने 922 मत प्राप्त हुए। वहीं लक्ष्मी बाई ने 701 मत प्राप्त की। नोटा के 36 मत विभाजन के बाद 221 मत से निर्वाचन अधिकारी ने अनिता चौहान को विजेता घोषित किया गया।
निकला विजयी जूलुस
अनिता चौहान के निर्वाचन के पश्चात हर्ष का माहौल बना है। गांव में जहां भव्य जूलुस निकाले गए। वहीं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। निर्वाचित सरपंच अनिता चौहान ने कहा कि उनका उद्देश्य मतदाताओं के विश्वास के अनुरूप कार्य कर गांव का विकास करना है।
इन्होंने दी बधाई
अनिता की जीत पर कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, विधायक केडी देशमुख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक संचालक सदस्य पवन राणा, पूर्व सरपंच जाम लोमेन्द्र बिसेन, नरेन्द्र भैरम, राजा गुप्ता, विक्की शर्मा, राजू अग्रवाल, शिव अग्रवाल, प्रकाश देशमुख, सुनिता कटरे सहित अन्य ने बधाई दी है।