सारे नियमों को ताक में रखकर की गई फर्जी नियुक्ति जाँच का विषय | |

जनपद पँचायत रामपुर नैकिन के पूर्व उपाध्यक्ष पुत्र की फर्जी नियुक्ति, पदोन्नति ,एवँ पदस्थापना पर प्रशासन मौन क्यों ?
संविदा शाला शिक्षक भर्ती 2002–03मे 26जनवरी2001के बाद 02से अधिक जीवित संतान नही होने एवँ एक से अधिक निकायो मे आवेदन नही करने का घोषणापत्र /शपथपत्र आवेदकोसे लिया गया था जिसके तहत नगर परिषद रामपुर नैकिन की ईमानदार कार्यकारिणी द्बारा अनारक्षित वर्ग के क ई वेरोजगारो का आवेदन पत्र निरस्त किया गया था वही पर ओवीसी वर्ग के श्री नागेन्द्र मणि विश्वकर्मा उक्त दोनो शर्तो का फर्जी घोषणापत्र की जांच किये विना सं़शा़शि़ वर्ग -2 पर नियुक्ति कर माध्यमिक विद्यालय रायखोर मे पदस्थ कर वर्ष 2015-16मे नियम विरुद्ध तरीके से नियम विरुद्ध शाला शास वहु कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन मे अर्थ शास्त्र विषय केवरिष्ठ अध्यापक पद पर पदोन्नति कर पदस्थापना भी कर दी गई जवकि वर्ष2000 मे शासनाधीन की गई इस शाला मे आज दिनांक तक अर्थशास्त्र विषय मे एक भी छात्रा ने प्रवेश लिया और ना ही कभी किसी प्राचार्य ने इस विषय के संचालन का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया गया फिर भी निजी स्वार्थ के लिए नगर परिषद ने पदोन्नति कर शासन के खजाने से वेवजह 5–7 लाख रुपये वेतन भुगतान किया जा रहा है।
अतःश्री नागेन्द्र मणि विश्वकर्मा वरि़ अध्या शास वहु कन्या रामपुर नैकिन द्बारा 2से अधिक सन्तान के पिता होने के वावजूद फर्जी समग्र आई डी तैयार कराने,, जनपद पंचायत रामपुर नै किन एवँ नगर परिषद रामपुर नैकिन के दोनो निकायो मेआवेदन प्रस्तुत करने के वावजूद झूठे घोषणा पत्रो की जाँच और विना अर्थशास्त्र विषय की आवश्यकता के पदोन्नति कर शासन के खजाने मे चूना लगाये जाने की जांच किसी प्रशासनिक विभाग से कराते हुये सख्त कार्यवाही वा वेतन वसूली की अपेक्षा है