भोपाल। भाजपा ने नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख से एक दिन पहले अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 32 नामों की घोषणा की गई है। भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को टिकट दिया गया है। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को इंदौर तीन नंबर से टिकट दिया गया है। हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजीत बौरासी को घट्टिया से प्रत्याशी बनाया गया है।
कैलाश और गौर को नहीं मिला टिकट
कैलाश विजयवर्गीय को इस बार महू से टिकट नहीं मिला है, उनकी जगह पर उषा ठाकुर को टिकट दिया गया है। कैलाश की जगह उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिया गया। वहीं बाबूलाल गौर की जगह उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट मिला।
इंदौर एक नंबर विधानसभा से सुदर्शन गुप्ता, दो नंबर विधानसभा से रमेश मेंदोला, इंदौर चार नंबर से मालिनी गौड़, इंदौर पांच नंबर से महेंद्र हार्डिया को, राऊ से मधू वर्मा और सांवरे से राजेश सोनकर को टिकट दिया गया है। जबलपुर में पाटन से अजय विश्नोई को टिकट मिला है।