महाकौशल अंचल के तहत आने वाली सभी 38 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। यह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का गृह क्षेत्र है, इसलिए सियासी गलियारों में इस क्षेत्र की चर्चा खूब हो रही है। अब इस इलाके मेें जीत को लेकर कमलनाथ और राकेश सिंह की प्रतिष्ठा पूरी तरह से दांव पर लग गई है। खास बात यह है कि इस अंचल में शिवराज के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। भाजपा छोडक़र कांग्रेस में
शामिल हुए तीन नेताओं पद्मा शुक्ला, संजय शर्मा और खिलाड़ी सिंह को पार्टी ने मौका दिया है। संजय पाठक और पद्मा शुक्ला पार्टी बदलकर आमने-सामने हैं। शिवराज सरकार के मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के सामने भूपेंद्र मरावी हैं तो जालमसिंह पटेल के सामने लोधी वोट साधने कांग्रेस ने लाखन सिंह पटेल को उतारा है। दिग्विजय मंत्रिमंडल के सदस्य रहे एनपी प्रजापति फिर गोटेगांव से प्रत्याशी बनाए हैं। वे पिछला चुनाव बड़े अंतर से हारे थे। खास बात यह है कि इन दोनों ही नेताओं की पसंद से पार्टी द्वारा प्रत्यासियों को टिकट दिए गए हैं।