रामपुर नैकिन थाने के राजेश पांडे चौकी प्रभारी पिपराव पवन सिंह की 15 घंटे की संयुक्त कार्यवाही में पांच स्थाई वारंटी सहित 376 का आरोपी गिरफ्तार कई वर्षों से पुलिस को थी तलाश

पुलिस अधीक्षक सीधी एसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में एवं एसडीओपी चुरहट और थाना प्रभारी रामपुर नैकिन आकांक्षा परस्ते के कुशल मार्गदर्शन में राजेश पांडे द्वारा लोक शांति हेतु तूफानी कार्यवाही सतत जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पांडे ने कई वर्षों से फरार पांच स्थाई वारंटीओं को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है बताया गया कि उक्त वारंटी ओं की धरपकड़ में 15 घंटे का लगातार ऑपरेशन चलाया गया जिसमें अलग-अलग स्थानों से वारंटी ओं की गिरफ्तारी हुई है जिसमें अमित विश्वकर्मा 5 वर्ष से राज किशोर सिंह अमिलिया 13 वर्ष से भूपेंद्र सिंह 376 के मामले में 5 वर्ष से महेश कुमार 3 वर्ष से नत्थू साकेत 5 वर्ष से फरार चल रहे थे जो सभी स्थाई वारंटी थे जिनको रामपुर नैकिन थाने के तेजतर्रार उप निरीक्षक राजेश पांडे ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है इस धरपकड़ में उप निरीक्षक राजेश पांडे के साथ चौकी प्रभारी पिपराव पवन सिंह प्रधान आरक्षक भूपेंद्र बागरी आरक्षक प्रसन्न मिश्रा प्रदीप सेन धीरेंद्र शर्मा अनिल यादव भगवान गुर्जर और रण बहादुर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा गौरतलब है कि राजेश पांडे की कार्यवाही और निष्पक्षता पर सवाल भी उठाया जा रहा था उसको मद्देनजर रखते हुए यह कहा जा सकता है कि उपनिरीक्षक द्वारा अपनी कर्तव्य परायणता पर कोई समझौता नहीं किया जा रहा है और लोग शांति हेतु रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है|