अमेरिका से आकर बेटे-बेटियां गली कूचों में घर-घर वोटों के लिए दे रहे दस्तक

प्रदेश में अब चुनावी प्रचार पूरा जोर पकड़ चुका है। ऐसे में प्रत्याशियों के परिजन भी पूरी तरह से चुनावी प्रचार में उतर चुके हैं। खास बात यह है कि कई नेताओं के विदेशों में रहने वाले बेटे-बेटियां भी लौटकर पूरी तरह से चुनावी समर में कूद गए हैं। खास बात यह है कि प्रचार व जनसंपर्क के दौरान वे अंग्रेजी रहन सहन छोडक़र ठेठ देशी अंदाज में गली कूचों में उतरकर घर-घर दस्तक दे रहे हैं। खास बात यह है कि कई सीटें ऐसे हैं जहां पर प्रत्यााशी कम और उनके परिजन अधिक सक्रिय हैं। इनमें सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुधनी सीट भी शामिल हैं। श्री

चौहान अपनी परंपरागत सीट बुधनी से मैदान में हैं। वे अब तक सिर्फ एक दिन नामांकन भरने ही अपने इलाके मे गए हैं। उनके चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान पर है। साधना सिंह तो लगातार वोटरों के बीच पहुंच रही थीं अब उनके साथ उनके पुत्र कार्तिकेय ने भी मतदाताओं के बीच पहुंचकर पिता के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया है। सुविधाओं की कमी के चलते कार्तिकेय को प्रचार के दौरान लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिश्र भी प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा भाजपा की यशोधरा राजे सिंधिया के पुत्र अक्षय भंसाली भी अमेरिका से शिवपुरी पहुंच गए हैं। वे अपनी मां के लिए मतदान करने की अपील गांव गांव पहुंच रहे हैं। अमेरिका से लौटे अक्षय पुरी देशी अंदाज में गांवों में पहुंचकर लोगों से भेंट करते हैं और मां के लिए वोट मांग रहे हैं। यशोधरा मप्र की राजनीति में सक्रिय हैं और वे यहीं पर रहती हैं। इसके अलावा उन्हें भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाया है, इस लिहाज से वे दूसरे भाजपा प्रत्याशियों के क्षेत्र में भी प्रचार के लिए जाएंगी इस वजह से अक्षय ने मां के चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। अमेरिका से आई पुत्री भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से शिवराज सरकार में मंत्री उमाशंकर गुप्ता प्रत्याशी हैं। देश प्रदेश में बसे रिश्ते नातेदार सब प्रचार कर रहे हैं। उनकी बेटी इति अमेरिका में रहती हैं। वो खासतौर से अपने पापा के चुनाव प्रचार के लिए भोपाल आई हैं। इति घर घर जाकर लोगों से मिल रही हैं और पापा को वोट मांग रही हैं।