संघ बैरसिया, महू और बदनावर समेत 25 सीटों पर फिर सक्रिय

आचार संहिता लगने से पहले ही सरकार को बार-बार चेता रहे संघ ने अब मतदान से ठीक पहले कमान अपने हाथ में ले ली है। चुनाव प्रचार थमने से चार दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ऐसी सभी सीटों का फीडबैक दिया है, जहां संघ की विचारधारा रखने वाले नाराज हैं और पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं। ऐसी 20 से 25 सीटें हैं जहां संघ के

कार्यकर्ता एक्टिव होते हैं तो भाजपा को मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने संघ के समिधा कार्यालय पहुंचकर अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन से मुलाकात की। अरुण जैन कुछ दिनों से मप्र से बाहर थे। वे भोपाल पहुंचे तो मुख्यमंत्री सभा से लौटते ही उनके पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री ने बैरसिया, बदनावर और महू जैसी करीब दो दर्जन सीटों की जानकारी दी। इसमें भोपाल की भी दो-तीन सीटें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि संघ आने वाले दो-तीन दिनों में इन सीटों पर चुनाव के हिसाब से काम करेगा।