सड़क दुर्घटना में महिला की मौत व अन्य घायल नशे में वाहन चला रहा था चालक
लापरवाही के चलते गई जान
रामविकाश मिश्रा
ग्रामीण आवाज़ निर्भीक जनमत
रामपुर नैकिन थाना अन्तर्गत ग्राम मगरोहर डाड़ी के बीच कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई | मिली जानकारी अनुसार हत्था से खड्डी की ओर जा रही कमांडर जीप जिसका नंबर एम. पी. 18 बी 3308 मगरोहर डाड़ी के बीचो बीच अचानक पलट गई पलटते ही बीस मीटर नीचे खाई में जा गिरी वाहन में सवार वेदवती सिंगरहा उम्र 60 वर्ष पतौता, अनारकली सिंगरहा उम्र 35 वर्ष मझदार प्रतापगढ़, राकेश गुप्ता उम्र 45 वर्ष भैसरहा, पार्वती साकेत उम्र 35 वर्ष भितरी, शिवांशु गुप्ता उम्र 9 वर्ष रामपुर, व श्यामवती गुप्ता उम्र 70 वर्ष खड्डी जिसमे श्यामवती गुप्ता को रामपुर नैकिन हास्पिटल लाते – लाते रास्ते में ही दम तोड़ दिया व गंभीर रूप से घायल महिला अनारकली सिंगरहा का सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र रामपुर में प्राथमिक उपचार कर रीवा रेफर कर दिया गया ऐसी सूचना मिल रही है कि रीवा पहुचते – पहुचते बीच रास्ते में ही उक्त महिला की मौत हो गई व अन्य चार का ईलाज जारी है | परिजनो व्दारा बताया गया की कमांडर जीप पर परमिट से ज्यादा सवारी वाहन पर सवार थे परिजनो ने यह भी बताया कमांडर जीप का ड्राइवर शराब के नशे में चूर था जिसके चलते दिनांक 29/11/2018 दोपहर 1: 45 बजे लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई है वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है खड्डी चौकी व रामपुर थाना घटना स्थल में पहुचकर जाँच मे जुटी | |