बाइक सवार पेंड़ से टकराये, एक कि मौत, एक घायल….
सीधी/टीकरी।
✍️रवि शुक्ला की रिपोर्ट
टिकरी से निगरी मार्ग में पेट्रोल पंप के आगे बाइक अनियंत्रित होकर एक पेंड़ से जा टकराई जिससे बाइक चालक लक्ष्मण अग्निहोत्री पिता छोटे लाल अग्निहोत्री निवासी डांगा थाना मझौली की मौके पर ही मौत हो गई है। बाइक सवार एक और साथी पुष्पेंद्र चैनपुरिया निवासी कोलगढ गिजवार की हालत गंभीर , गंभीर रूप से घायल हो गया जिसेस्पताल भेज दिया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु मड़वास स्वस्थ केंद्र भेजा गया। मौके पर टिकरी पुलिस अमले ने पहुचकर पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम हेतु शव को मड़वास ले गई है।