मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में खतरे में ईवीएम, सीसीटीवी फुटेज से हड़कंप, क्या बीजेपी का है कोई खेल !
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद ईवीएम में हेरफेर की आशंका को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। खासकर मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद सामने आईं कई घटनाओं ने ईवीएम सुरक्षा पर सवाल उठाने शुरू ही किये थे कि अब ईवीएम से जुड़े दो वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया है। शनिवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दो वीडियो ट्वीट कर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद ईवीएम की सुरक्षा और उसमें हेराफेरी पर सवाल खड़े किये हैं।
पहला वीडियो किसी स्ट्रॉंग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें कुछ लोग रात के अंधेरे में बड़े-बड़े कार्टूनों में कोई चीज स्ट्रॉंग रूम के अंदर ले जाते दिखाई दे रहे हैं, जहां चुनाव के बाद ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। दूसरी तस्वीर एक बस की है, जिसमें ढेर सारी ईवीएम रखी हैं। वीडियो ट्वीट करते हुए अहमद पटेल ने लिखा, “मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ लोग अपनी हार को देखते हुए स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनकी घबराहट दिखाता है। चुनाव आयोग से इस मामले की जांच और ठोस कार्रवाई करने की मांग करता हूं।”