सीएम हाउस खाली करने की वायरल पोस्ट से हडक़ंप

प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद भी कई तरह की राजनैतिक पोस्ट वायरल होने की सिलसिला जारी है। लगातार वायरल होने वाले पोस्टों व वीडियो ने कई राजनेताओं व प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। ऐसी ही एक पोस्ट हाल ही में तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री निवास वाला बंगला खाली करने का उल्लेख किया गया है। इसमें अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स का कोटेशन लेटर भी संलग्न है। इस पोस्ट के बाद से हडक़ंप मच गया है। अग्रवाल गु्रप ने इसे फर्जी बताते हुए साइबर थाने में अज्ञात लोगों के

खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस इस पोस्ट के स्रोत को खंगालने में लगी हुई है। मतदान के बाद से सीटों के फर्जी आंकड़े लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री निवास खाली करने की पोस्ट से इंटेलीजेंस भी परेशान है। तेजी से वायरल हो रही इस पोस्ट को बिग ब्रेकिंग बताते हुए दावा किया गया चौहान और उनके परिवार ने सीएम हाउस खाली करना शुरू कर दिया है। समान ससुराल गोदिया भेजने के लिए 15 लाख में ठेका दिया गया है।
सीएम के बेटे के नाम की मेल आईडी का उल्लेख
अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स के फर्जी कोटेशन में 15 लाख रुपए के भाड़े का जिक्र है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से बने इस कोटेशन में उनके बेटे कार्तिकेय की कथित मेल आइडी का उल्लेख किया गया है। अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स के कर्मचारी राहुल गुप्ता ने साइबर सेल थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि इस तरह का कोई कोटेशन कंपनी की आरे से तैयार नहीं किया गया है। कंपनी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इसे फर्जी तरीके से तैयार कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। साइबर सेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 469 आईटी एक्ट की धारा 66 सी और 66 डी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।