उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने लौटाई सरकारी गाड़ी, बोले- खुद चला जाऊंगा भोपाल

मंगल भारत इंदौर. उच्च शिक्षा और खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय मिलने के बाद शनिवार को मंत्री जीतू पटवारी पूरे दिन जनता के बीच बने रहे। इस दौरान भोपाल जाने के पहले आए प्रोटोकॉल के फॉलो वाहन को यह कहते हुए लौटा दिया कि चिंता मत करो, खुद भोपाल चला जाऊंगा।
शुक्रवार को विभागों के बंटवारे के दौरान वे इंदौर में ही थे। विभाग मिलने के बाद शनिवार सुबह 5 बजे साथियों के साथ रणजीत हनुमान मंदिर की शोभायात्रा में शामिल होने पहुंच गए।। शोभायात्रा में शामिल लोगों की सेवा भी की। शोभायात्रा में बगैर किसी प्रोटोकॉल के पैदल चलते रहे। वहां से लौटने के बाद अपने घर स्थित कार्यालय पर जनता से मिलने पहुंचे। उनसे मिलने सैकड़ों कार्यकर्ता और आमजन मौजूद थे। उनसे काफी देर तक मुलाकात करते रहे। पटवारी को शनिवार को भोपाल रवाना होना था। उनसे जुड़े विभागों के प्रमुख लोग भी उनसे मिलने कार्यालय पहुंचे थे। पटवारी ने उनसे अलग से मुलाकात कर विभाग में चल रहे कामों की जानकारी भी ली।