नाथ सरकार के मंत्रियों को देनी होगी संगठन व कार्यकर्ताओं को तवज्जो

प्रदेश में डेढ़ दशक बाद सत्ता में लौटी कांगे्रस अब कुछ माह बाद होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। यही वजह है कि हाल ही में पीसीसी ने हाल ही में अपने मंत्रियों को साफ कर दिया है कि पार्टी में सरकार की वापसी संगठन के साथ ही कार्यकर्ताओं की दम पर ही हुई है, इसलिए मंत्री कायकर्ताओं को किसी भी तरह से नजरअंदाज नहीं करें। पीसीसी द्वारा निर्देश में कहा गया है कि भोपाल में मौजूद होने के समय सभी मंत्रियों को मंत्रालय के साथ ही पीसीसी में भी समय देना होगा। दौरे के वक्त वे पार्टी के जिला कार्यालय में जाएं। इसके अलावा दौरे की जानकारी भी वे प्रशासन के अलावा पदाधिकारियों को भी पहले से देें। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनाव के दौरान कार्यकर्ताअें से वादा किया था कि

कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने वाले मंत्री सीएम एक पल भी कुर्सी पर नहीं रहेंगे। संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि अब मंत्रियों से यह भी कहा गया है कि वे जब भी दौरे पर जाएं तो संबंधित जिले के पदाधिकारियों को इसकी पहले से सूचना दें। कार्यकर्ताओं से भी मिले। उनकी बात भी सुनें। किसी को नजरअंदाज नहीं करें। अपने प्रभार और गृह जिले में भी इसका पालन जरूर करें।