मिशन 15_18 के तहत चमराडोल स्कूल में 255 छात्र छात्राओं को लगा कोविड का टीका.
सीधी(चमराडोल) कलेक्टर सीधी श्री मुजीबुर्रहमान खान जी के दिशा निर्देश अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमराडोल में 15_18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत पात्र 286 छात्र छात्राओं में से 255 को covaxine का प्रथम डोज लगाया गया।विद्यालय के प्राचार्य श्री अयोध्या प्रसाद पटेल जी के देख रेख में टीकाकरण अभियान को शिक्षक एवम विद्यार्थी एक राष्ट्रीय त्यौहार के रूप खुशी व उमंग के साथ मनाया गया।
सभी विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित थे।टीकाकरण पश्चात सभी विद्यार्थियों को केला व सेव का वितरण कर उन्हे खुशी खुशी घर जाने दिया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लवकुश गुप्ता जी द्वारा अभियान की शुरुआत की गई।इस अभियान में स्कूल के सभी शिक्षक गण व अभिभावकों द्वारा अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया गया.
इसअभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी गण,श्री आशीष सिंह चौहान,श्री रावेंद्र सिंह सेंगर,श्री पुष्पराज सिंह, वशिष्ट प्रसाद तिवारी,बीरेंद्र कुमार पटेल,प्रीतेश सोंधिया,श्रीमती शालू द्विवेदी,श्रीमती श्रद्धांजलि सोनी,श्रीमती ज्योति द्विवेदी,तुलसीराम द्विवेदी,श्याम बिहारी सिंह,हरी लाल गुप्ता,प्रदीप कोल एवम लाल प्रताप ने अहम भूमिका निभाई।