चमराडोल विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक संपन्न.

चमराडोल विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक संपन्न.


मंगल भारत सीधी(चमराडोल). आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल एवम जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीधी के दिशानिर्देश अनुसार आज दिनांक 08/01/2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमराडोल जिला सीधी में अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM)का आयोजन किया गया।इस बैठक का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लवकुश गुप्ता जी,विशिष्ट अतिथि श्री राम नाथ भुरतियाजी,श्री अनिल सिंह जी,श्री आशीष सिंह चौहान जी एवम संस्था के प्राचार्य श्री अयोध्या प्रसाद पटेल जी द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।तत्पश्चात सभी अतिथियों एवम अभिभावकों का पुष्प द्वारा स्वागत किया गया.


सर्वप्रथम श्री पुष्पराज सिंह जी द्वारा बैठक आयोजन के उद्देश्य व आवश्यकता पर चर्चा कर अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का साझा किया गया। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि 12वी का परिणाम 97%,11वी का 93%,10वी का 68%तथा 9 वी का 48% रहा है।कक्षा 9 का परीक्षा परिणाम संतोषप्रद नही रहा है।इस संबंध में बताया गया कि विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण छात्र स्कूल बंद होने कारण अध्ययन नही कर पाए हैं।इसकी भरपाई के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही है।
अभिभावक श्री राम नाथ भुरतिया जी द्वारा कहा गया कि शिक्षकों व अभिभावकों को मिलकर छात्रों के शिक्षा स्तर में वृद्धि हेतु विशेष प्रयास करने होंगे।अभिभावक श्री रामदेव यादव द्वारा कहा गया कि यदि छात्र स्कूल में पढ़ाए गए विषयवस्तु का अध्ययन नियमित रूप से घर जाकर करे तो अवश्य ही छात्रों का शिक्षा स्तर सुधरेगा व परीक्षा परिणाम भी बेहतर होगा विद्यालय के शिक्षक श्री हरी लाल गुप्ता जी द्वारा कहा गया कि छात्रों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।इसके लिए वे नियमित रूप से पौष्टिक भोजन ग्रहण करे,नियमित व्यायाम करे,नियमित गाय के दूध का सेवन करे तो उनको पढ़ने में थकान महसूस नहीं होगा व पढ़ाई में मन लगा रहेगा।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अयोध्या प्रसाद पटेल जी द्वारा छात्रों की नियमित उपस्थिति,बोर्ड परीक्षा की तैयारी, पठन पाठन,अध्ययन सामग्री का उपयोग व अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के संबंध में अभिभावकों के साथ चर्चा किया गया।प्राचार्य जी द्वारा उपस्थित अभिभावकों के पाल्यों के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम को बताया गया।जिनके परिणाम संतोषजनक नहीं थे ,उन्हे सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।अंत में सभी अतिथियों व अभिभावकों का श्री हरी लाल गुप्ता जी द्वारा आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया गया।सभी अतिथियों व अभिभावकों को स्वल्पाहार कराकर आदर पूर्वक विदा किया गया।इस कार्यक्रम में श्री राम लखन सिंह,वशिष्ट प्रसाद तिवारी, बीरेद्र कुमार पटेल,त्रिलोक सिंह,राम कृपाल सिंह,श्रीमती ज्योति द्विवेदी,श्रीमती श्रद्धांजलि सोनी,प्रीतेश कुमार सोंधिया,लालता प्रसाद केवट,श्रीमती पुत्रवती भुरतिया व अन्य अभिभावकगण मौजूद रहे।