शिवराज सरकार की शराब नीति  के खिलाफ महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन .

शिवराज सरकार की शराब नीति  के खिलाफ महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन .


विदिशा -: जिला कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया किमध्यप्रदेश की शिवराज जी की सरकार की जन विरोधी शराब नीति “घर घर दारू घर घर बार” नई शराब नीति के विरोध में आज जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया और मध्यप्रदेश के राज्यपाल महोदय के नाम डिप्टी कलेक्टर को नई शराब नीति के विरोध में ज्ञापन सौंपा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका किरार ने कहा कि नई शराब नीति से मध्य प्रदेश सहित पूरे जिले में महिला और बच्चों के साथ छेड़छाड़ पर उत्पीड़न की घटनाओं में इजाफा होगा वही बेरोजगार और महंगाई के कारण महिलाएं काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं वही घर घर शराब बेचने के लाइसेंस दिए जाएंगे तो महिलाओं के साथ घटने वाले अपराधियों के साथ ही बेरोजगार और युवा पीढ़ी नशे में गिरा नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर लेंगे जिस तरह से मध्य प्रदेश की सरकार ने नई शराब नीति के माध्यम से 10000000 रुपए से अधिक आय वालों को ₹50000 जमा करा कर बार का लाइसेंस देने की नीति बनाई है और आम आदमी जहां 3 बोतल शराब और एक बीयर की पेटी अपने साथ रख सकता था.

स्टाफ में वही आप घर में स्टॉक रखने के लिए 4 गुना ज्यादा मात्रा बढ़ा दी गई है और एमआरपी से 20% कम रेट पर शराब बिक्री का जो नीति बनाई गई है वह हमारे युवा वर्ग को बर्बादी के रास्ते पर ले जाने वाली बनाई गई है मैं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार से मांग करती हूं कि वह मध्यप्रदेश की उन बहनों की दयनीय स्थिति को भी देख ले जो अपने परिवार के जवान बेटों और पति के नशे की गिरफ्त में आने के कारण अपने घर घर की बर्बादी देख रहे हैं उन बहनों का घर बचाने की बात करें और उन्हें उनके युवा बेरोजगार बच्चों कोu रोजगार देकर और महंगाई कम करके उन बहनों का बोझ कम करें नहीं तो इस प्रदेश की बहने और युवा बेरोजगार इस मध्य प्रदेश की सरकार को कभी माफ नहीं करेगाअवसर पर कांग्रेस महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष Priyanka Kirar महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव Bilkish Jaha रानी साहू जी, रामदुलारी पाठक जीश्रीमती सरिता आर्य श्रीमती मंजू कुशवाह सहित महिला कांग्रेस की सदस्याओं सहित कांग्रेस के श्री अजय कटारे ,अनिल जैन,युवा कांग्रेस अध्यक्ष संयोगराज जैन,दीपक बाजपई,बृजेंद्र वर्मा,मेहमूद कामिल ,पहलाद चौधरी,संतोष जी उपस्थित रहे.
प्रििि श्रीीी संं