बड़ी खबर .प्रदेश में कल से फिर बजे की स्कूलों की घंटी.

मंगल भारत ।आखिर सरकार ने फैसला लेते हुए एक

फरवरी से स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए है, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार ने स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया था। खुद मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया था, जिसके बाद 31 जनवरी के बाद से स्कूल खोलने पर संशय की स्थति बनी हुई थी लेकिन अब साफ हो गया है कि 1 फरवरी से स्कूल खोले जायेगे, हालांकि  गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार की सुबह कहा था  कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है। साेमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर इस पर निर्णय जाएगा, फैसले के बाद अब प्रदेश में स्कूल एक फरवरी से खुलेगे, लेकिन परीक्षाएं आगे बढ़ाई जाएगी। वही कक्षा एक से कक्षा 12 वीं तक की कक्षाओ को  50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित किया  जाएगा।