नरसिंहपुर जिलेवासियों के दिलों में छाये बरमान चौंकी में पदस्थ धर्मेंद्र ठाकुर

नरसिंहपुर जिलेवासियों के दिलों में छाये बरमान चौंकी में पदस्थ धर्मेंद्र ठाकुर.

अनजान युवक के लिए आरक्षक धर्मेंद्र बना मसीहा.

आज बरमान घाट में नरसिंहपुर से अपने दोस्त के साथ नर्मदा नदी में स्नान करने आया युवक अचानक डूबने लगा तब बरमान चौकी में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र ठाकुर उस युवक के लिए फरिश्ता बनकर आया और डूबते युवक को अपनी जान की परवाह ना करते हुए नर्मदा नदी के धारा प्रवाह से सकुशल बाहर निकाल लाया वैसे तो आमतौर पर घाट पर स्नान करने वालों की बहुत भीड़ होती है आज भी होली के त्यौहार के दिन लगभग 50 से 100 लोग बरमान खुर्द रेत घाट पर स्नान कर रहे थे तब दोपहर करीब 2 बजे नरसिंहपुर से अपने दोस्तों के साथ आया युवक नर्मदा जी में स्नान करते समय डूबने लगा वहां पर उपस्थित भीड़ तमाशबीन बनी हुई युवक को बचाने की गुहार लगाते रहे उसी समय बरमान चौकी में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र ठाकुर अपने दोस्तों के साथ नर्मदा जी के दर्शन करने पहुंचे थे लोगों की शोर को सुन और डूबते हुए युवक को देखकर धर्मेंद्र भी उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी और अपनी जान की परवाह न करते हुए युवक को सही सलामत घाट पर पहुंचा दिया जिससे वहां पर सभी उपस्थित लोगों ने आरक्षक धर्मेंद्र जी साहस की तारीफ की और युवक के साथ आए सभी लोगों ने आरक्षण धर्मेंद्र को तहे दिल से धन्यवाद दिया जब इस घटनाक्रम के बारे में हमने आरक्षण धर्मेंद्र से पूछा तब उनका सिर्फ इतना ही कहना था आज मेरा पुलिस में आना और मेरी ड्यूटी सफल हुई हम तारीफ करते हैं ऐसे कर्मठ पुलिस वालों की और बधाई देते हैं आपके उज्जवल भविष्य के लिए कि अपनी जान की परवाह ना करते हुए एक अनजान युवक की जान बचाई वो युवक और उसके परिवार वाले तो आपको बधाई देंगे ही परंतु वहां पर उपस्थित हर शख्स के दिल से आपके लिए आपके लिए दुआ निकल रही होगी वाह धर्मेंद्र वाह.