हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार .
सीधी मनोज द्विवेदी की रिपोर्ट.
मामला थाना रामपुर नैकिन का अपराध क्रमांक 282/2022 धारा 307,34 ता.हि की विवेचना कार्यवाही उपरांत श्रीमान पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के मार्ग दर्शन व SDOP महोदय के दिशा निर्देश में निरीक्षक थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय के निर्देशन में स उ नि. चक्रधर प्रजापति के द्वारा विवेचना कार्यवाही की जा रही थी और इसी दौरान विवेचना मुखविर के सूचना पर 12/04/2022 को आरोपी (1) राजबली उर्फ डेंगर सिगरहा पिता नत्थूलाल सिंगरहा उम्र 26 वर्ष साकिन रायखोर (2) बृजभान उर्फ सतनहा साहू पिता भैयालाल साहू उम्र 24 वर्ष साकिन झाला हाल निवासी रायखोर वार्ड क्रमांक 05 (3) सुदामा उर्फ द्वारिका साहू पिता कामता साहू उम्र 36 वर्ष साकिन रायखोर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को आरोपियों के गृह ग्राम रायखोर वन चौकी के पास घेरा बन्दी कर गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.एसी रामपुर नैकिन मे पेश किया गया जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।
उपरोक्त आरोपीगणों के पकडने मे सराहनीय भूमिका स उ नि. चक्रधर प्रजापति, सउनि. संजय सोनी प्रआर. 320 संदीप वर्मा, आर. 475 राजभान प्रजापति, आर. 550 भैयालाल सिंह की विशेष योगदान रहा।